मुरैना। बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए 3 अपचारी बालकों को पुलिस ने दोबारा पकड़ लिया गया है. हत्या के प्रयास के मामले में तीनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था, जहां से ये तीनों 25 जून की रात सिपाही की आंखों में लाल मिर्च झोंककर फरार हो गए थे.
बाल सुधार गृह से फरार 3 अपचारी बालक गिरफ्तार, मुरैना पुलिस को मिली सफलता - mp news
मुरैना बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए 3 बाल अपचारियों को पुलिस ने भिंड जिले से पकड़ लिया है.
फरार 3 अपचारी बालक गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और सीएसपी सुधीर सिंह के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन कर उनकी तलाश शुरू की गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को ढूंढ निकाला है. पुलिस ने बताया कि अपचारियों को पकड़ते समय उन्होंने भागने का प्रयास किया, जिससे एसआई को मामूली चोटें आई हैं.