विदिशा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कोटा के एक गांव से लौट रही बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गयी है. बस खरी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार करीब 20 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. आसपास के लोगों की मदद से लोगों को बस के बाहर निकाला गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
विदिशा: बारातियों से भरी बस हुई हादसे की शिकार, 20 लोग घायल - बरात
कोटा के एक गांव से लौट रही बारातियों से भरी बस खरी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 20 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है. पुलिस के मुताबिक करीब 5 बजे कंट्रोल रूम पर बस पलटने की सूचना मिली थी. खबर लगते ही विदिशा से पुलिस की एक टीम रवाना हुई और मौके से घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसे में घायल कुछ लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बारातियों ने बताया कि बारात कोटा के एक गांव से लौट रही थी. घटना के वक्त बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे, जिनमें से करीब 20 लोग घायल हैं. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी थी.