मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पानी की टंकी में गिरने से दो साल की मासूम की मौत - 2 साल की बच्ची की मौत

नीमच जिले के मनासा में एक 2 वर्षीय बच्ची की खेलने के दौरान पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब बच्ची के माता-पिता नए घर की तराई कर रहे थे और पानी की टंकी का ढक्कन खुला हुआ था.

2-year-old girl dies after falling in a water tank
2-year-old girl dies after falling in a water tank

By

Published : Aug 2, 2020, 4:55 PM IST

नीमच। एक दंपति अपने नए घर के भविष्य को संवारने के लिए घर दीवारों की तराई कर रहे थे, इसी दौरान उसके परिवार का भविष्य यानी बेटी की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई. दंपति को इस घटना का पता तब चला जब आधा घंटे बाद मोटर से पानी कम आने लगा और पिता ने पानी देखने के लिए टैंक में झांका.

2 साल की बच्ची की पानी की टंकी में गिरने से मौत

मामला जिले के मनासा-नीमच रोड पर स्थित सावन कुंड गांव का है, जहां 2 साल की एक बच्ची की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतका परी अपने घर में खेल रही थी. जबकि उसके मम्मी-पापा पास में ही नए मकान की तराई कर रहे थे. इसी दौरान टैंक का ढक्कन खुले होने के चलते परी खेलते हुए पानी के टैंक में गिर गई.

करीब आधे घण्टे बाद तराई कर रहे मोटर ने पानी कम दिया तो पिता ने टैंक में देखा तो परी बेसुध अंदर पड़ी हुई थी, फिर आनन-फानन में बच्ची को मनासा हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details