शहडोल।जिले में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर से 2 लोगों की मौत हो गई है. इन दोनों ही मरीजों का शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. मृतकों में एक की उम्र 53 साल के करीब है तो वहीं दूसरे की उम्र करीब 59 साल है. इस तरह से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब टोटल 9 हो चुकी है.
जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नगर के प्रतिष्ठित के व्यापारी की कोरोना संक्रमण के चलते रात में ही मौत हो गई. वहीं आज गुरुवार को पड़मनिया के मूल निवासी 59 साल के एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई. यह भी व्यापारी ही थे, जो पिछले कुछ समय से शहडोल में रहते थे और दोनों का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.
जिले में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना के नए-नए पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. हालांकि शहडोल मेडिकल कॉलेज में जब कोरोना की जांच हो रही थी, तब मरीजों की संख्या ज्यादा मिल रही थी. लेकिन जब इस पर विवाद हुआ तो जांच के लिए सैंपल शहडोल से इंदौर भेजे जाने लगे. उसके बाद से कोरोना के मरीज तो हर दिन मिल रहे हैं लेकिन संख्या में कमी आई है.