सिवनी। कोरोना कहर के बीच सिवनी जिले में सोमवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केसी मेशराम के मुताबिक कि सोमवार तक आईसीएमआर जबलपुर से मिली रिपोर्ट में सिवनी नगरीय क्षेत्र के काली चौक में एक 42 वर्षीय और एक 40 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों सगे भाई हैं. जिनमें से एक 10 दिन पहले छिंदवाड़ा से सिवनी आया था.
एमपी में कोरोना का कहर, सिवनी में दो और संक्रमित मरीज मिले - सिवनी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
कोरोना कहर के बीच सिवनी जिले में सोमवार को आई रिपोर्ट में दो नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51 हो गई है.
2 new persons report positive in seoni
2 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 51 हो गई है. जिसमें से 28 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. सिवनी जिले के 2 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज नागपुर और एक मरीज का इलाज मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में किया जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर में 19 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.
Last Updated : Aug 4, 2020, 11:25 AM IST