ग्वालियर। आरपीएफ ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रीन सिग्नल पर नकली रेड सिग्नल लगाकर ट्रेनों को रोक कर लूटपाट करते थे. पुलिस ने बानमोर सांक रेलवे स्टेशन के बीच नूराबाद स्टेशन से आरोपियों को पकड़ा है, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
ग्रीन सिग्नल को रेड कर ट्रेन ड्राइवर को देते थे चकमा, फिर करते थे लूटपाट, दो गिरफ्तार - high tech thief arrested
ऐसे शातिर चोर गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रीन सिग्नल पर नकली रेड सिग्नल लगाकर ट्रेनों को रोक कर लूटपाट करते थे. पुलिस ने बानमोर सांक रेलवे स्टेशन के बीच नूराबाद स्टेशन से आरोपियों को पकड़ा है.
ग्वालियर आरपीएफ थाना क्षेत्र के सांक बानमोर रेलवे स्टेशन के बीच नूराबाद रेलवे स्टेशन के करीब अज्ञात बदमाशों ने ग्रीन सिग्नल पर कपड़ा लगाकर एक छोटी बैट्री के माध्यम से लाल बत्ती लगाकर ट्रेन के ड्राइवर को भ्रमित करने की कोशिश की, जिस पर माल गाड़ी का ड्राइवर ट्रेन रोकने को मजबूर हो गया. हालांकि, ड्राइवर को शक होने पर उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और एक बड़ी घटना होने से बच गई.
माल गाड़ी के ड्राइवर ने झांसी रेलवे मंडल को इस घटना की सूचना दी, जिसके आधार पर आरपीएफ ग्वालियर का एक दल नूराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां पांच बदमाश ऐसी ही दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जहां से तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि दो आरोपियों को जीआरपी ने दबोच लिया और आरोपियों के पास से एक छोटी बैट्री, तार, कपड़ा, सुतली, रस्सी, कटर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. जीआरपी ने आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.