सतना। प्रदेश में आज माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें फेल होने पर जिले की दो छात्राओं ने खुदकुशी कर ली है. जिसमें एक 10वीं और दूसरी 12वीं की छात्रा थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
सतना : 10वीं और 12वीं में फेल होने पर दो छात्राओं ने की खुदकुशी - छात्राओं ने की आत्महत्या
परीक्षा में फेल होने पर सतना जिले की दो छात्राओं ने खुदकुशी कर ली है. जिसमें एक 10वीं और दूसरी 12वीं की छात्रा थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र की है, जहां जमुना गांव के10वीं कक्षा की एक छात्रा परीक्षा में असफल होने पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है. वहीं दूसरी घटना बरती गांव की है, जहां 12वीं कक्षा में फेल होने के कारण एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
दोनों घटनाओं से रामपुर क्षेत्र में मातम पसरा है. वहीं सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उसके बाद परिजनों को शव को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही हैं.