मुरैना। जिले में कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर आई है. जिसमें दो दिनों में जिले में 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. इनमें से 8 मरीज अम्बाह अस्पताल से और 10 मरीज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान सभी डॉक्टरों ने इन कोरोना विजेताओं का तालियां बजाकर हौसला अफजाई कर स्वागत किया और सभी को 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह भी दी है.
अच्छी खबर: दो दिन में कोरोना के 18 मरीज स्वस्थ, डॉक्टरों ने ताली बजाकर किया स्वागत
मुरैना जिले में पिछले दो दिनों में 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. इस दौरान सभी डॉक्टरों ने इन कोरोना विजेताओं का तालियां बजाकर हौसला अफजाई कर स्वागत किया. सभी को 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह भी दी है.
जिले मेंं पिछले दो दिनों में कुल 18 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, जिसमे से 6 मरीज शनिवार को और आज 4 मरीजों को मिलाकर कुल 10 मरीज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किए गये हैं. जबकि 8 मरीजों को अम्बाह अस्पताल से छुट्टी मिली है. इन 18 मरीजों के रिकवर होने के बाद अब जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है, इस तरह जिले में अभी तक कुल 115 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अभी तक कुल 146 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. पूरे देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने लोगों की चिंता बढा दी हैं.