होशंगाबाद। रेत माफिया पर नकेल कसते हुए खनिज विभाग और इटारसी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 17 ओवरलोड डंपर सीज कर दिए है. पुलिस ने सुबह तड़के कार्रवाई को अंजाम दिया.मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इटारसी से 12 और होशंगाबाद के हरदा टोल प्लाजा के पास से 5 ओवर लोडेड डंपरों को जब्त करने की कार्रवाई की. जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बने रेत माफिया पर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है.
खनिज विभाग और इटारसी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 17 ओवरलोर्डिग डंपर किए सीज - sand mafia
खनिज विभाग और इटारसी पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए, 17 ओवरलोडिंग डम्पर जब्त किये है.पुलिस सभी डम्पर मालिकों की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई करेंगी.
dumper
गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री के निर्देश पर लगातार रेत खदानों पर दबिश दी जा रही है. इसके साथ ही इटारसी पुलिस पिछले 1 हफ्ते से लगातार ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इन सब के बावजूद रेत माफिया धड़ल्ले से अवैध रेत का परिवहन कर रहे हैं. पुलिस ने जब्त सभी डंपरों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.