मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर समेत 135 ट्राली रेत जब्त

रतलाम जिले के आलोट में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत का उत्खनन करने वाले एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा है. साथ ही क्षिप्रा नदी के पास भंडारित की गई 135 ट्रैक्टर ट्राली रेत को जब्त कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

Breaking News

By

Published : Jul 10, 2020, 10:56 PM IST

रतलाम।जिले के आलोट में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर अवैध रेत का खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी और एसडीओपी डीआर मालिक के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ोद स्टेट हाईवे पर लक्ष्मीपुरा में शिप्रा नदी के पास दबिश दी. जहां से अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है.


प्रशासन की इस कार्रवाई में जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्राली मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शिप्रा नदी के पास श्मशान घाट की शासकीय जमीन पर अवैध रूप से भंडारित की गई 135 ट्राली रेत पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार बताई जा रही है. अचानक हुई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details