मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

13 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, कोविड केयर सेंटर में मिल रही बेहतर सुविधा - facility in covid care centre

नीमच जिले में सोमवार को 13 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक 1012 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अभी भी में जिले में 181 एक्टिव केस हैं.

13 Corona patient discharge after healthy
13 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

By

Published : Aug 31, 2020, 4:11 PM IST

नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक 1012 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में जिले में 181 एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन ने विशेष फोकस किया है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है तथा उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है.

कोविड केयर सेंटर में किए गए बेहतर इंतजाम
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा सभी कोविड केयर सेंटरों में समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयां देने के साथ ही आयुष औषधियों का प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन कराया जा रहा है. फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं.
मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, पुस्तकें एवं अन्य रोचक सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं हैं. कलेक्टर जितेन्‍द्र सिंह राजे द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर एवं क्वारंटाइन केद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details