मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बैतूल: घोड़ाडोंगरी में 13 कोरोना मरीजों में 12 हुए स्वस्थ - घोड़ाडोंगरी में 13 कोरोना मरीज स्वस्थ

बैतूल के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक मुख्यालय स्थित एक स्कूल में बने आइसोलेशन वार्ड से 13 में से 12 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए. इस दौरान तहसीलदार, बीएमओ और स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. इस तरह जिले में कुल 18 लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

13 corona patients in Ghodongri got 12 healthy
घोड़ाडोंगरी में 13 कोरोना मरीजों में 12 हुए स्वस्थ

By

Published : Jun 6, 2020, 10:13 PM IST

बैतूल। शनिवार को जिले से एक बहुत बड़ी राहत की खबर मिली, जब घोड़डोंगरी में 13 कोरोना पॉजिटिव में से 12 स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए. शनिवार को घोड़ाडोंगरी के कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए इस आइसोलेशन वार्ड में कोरोना से जंग जीतने वाले 9 लोगों को घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने पुष्पवर्षा कर ताली बजाकर विदाई दी.

इससे पहले शुक्रवार को भी तीन लोग कोरोना से जंग जीतने के बाद विदाई दी गई थी. इस तरह घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 13 कोरोना पॉजिटिव में से 12 स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं. शनिवार को विदाई के दौरान कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का धन्यवाद दिया. इसके बाद स्वास्थ विभाग के स्टाफ के साथ सेल्फी ली और जाते-जाते सभी को धन्यवाद कहते हुए एंबुलेंस से अपने गांव के लिए रवाना हो गए.

बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 12 को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस तरह जिले में कुल 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनमें से अब तक 18 स्वस्थ हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details