आगर मालवा। जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिले में एक साथ 11 नए मरीज मिले हैं. इस तरह अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 151 हो चुकी है. इन 11 नए मरीजों में 4 आगर शहर से, 4 नलखेड़ा, एक कानड़, एक बड़ौद तथा एक सुसनेर से हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
आगर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फिर मिले 11 नए मरीज
आगर मालवा जिले में 11 नए कोरोना मरीज सामने मिले हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 151 पहुंच गई है.
आगर में 11 नए मरीज मिले
मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, साथ ही संबंधित स्थान के रहवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग व संदिग्धों के सैंपल लिए जाने की कार्रवाई भी स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है, नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में कुल 151 मरीज हो गए हैं. जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है, 101 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 44 का उपचार जारी है.