नीमच। जिले में कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग का दल स्क्रींनिग कार्य में लगा हुआ है. सैंपल कलेक्शन कार्य जारी है. नीमच लैब, रतलाम लैब, उज्जैन आरडी गार्डी लैब और निषाद लैब भोपाल से कुल 236 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिनमें से 220 रिपोर्ट नेगेटिव हैं. जबकि 10 पॉजिटिव और 5 अंडर प्रोसेस के साथ एक रिजेक्ट हुई है.
नीमच में 10 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 356 - नीमच स्वास्थ्य विभाग
नीमच जिले में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को कुल 236 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिनमें से 220 रिपोर्ट नेगेटिव हैं जबकि 10 पॉजिटिव और 5 अंडर प्रोसेस जबकि एक रिजेक्ट हुई है.
जिन 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, उसमें से 3 केस जावद के हैं. जिले में अब तक कुल 356 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 224 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए, वहीं 10 जून को 9 व्यक्ति और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. इस तरह जिले में अब कुल 116 एक्टिव कोरोना केस हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में 33 लोगों को भर्ती किया गया है. और कोविड केयर सेंटर पर 79 को रखा गया है. साथ ही आइसोलेशन में 30 लोगों को रखा गया है.
घंटाघर को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त करने के बाद अब जिले में कुल 18 कंटेनमेंट क्षेत्र बचे हैं. डॉ मालवीय ने सभी से अपील की है कि कंटेनमेंट एरिया में सर्वे कर रहे स्वास्थ्य विभाग के दल को पूरा सहयोग करें, उन्हें सही जानकारी दें. साथ ही सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग करें.