यास साइक्लोन का तांडव: लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री
यास साइक्लोन (Yas Cyclone) का असर लातेहार में दिखने लगा है. जिले में इस तूफान के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के तुपू हेसला गांव के पास बुधवार की शाम धरधरी नदी पार कर रही बोलेरो अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई. बोलेरो बारात लेकर नदी पार कर रही थी. तभी तेज धार में फंसकर बहने लगी. नदी में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.