VIDEO: 2 घन्टे बाद भी जब नहीं पहुंचे सीएम, तो कार्यक्रम छोड़कर जाने लगी है महिलाएं - Jharkhand News
धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 12:45 पर आगमन था. लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. जिसे लेकर महिलाएं कार्यक्रम छोड़कर जाने लगीं. महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने व्यवस्था को लेकर के भी आरोप लगाए हैं. कार्यक्रम छोड़ कर जा रही महिलाओं का कहना है कि सुबह 10:00 बजे से ही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा. इसके साथ ही महिलाओं ने कहा कि अन्य कई समस्याओं का भी सामना कार्यक्रम स्थल पर करना पड़ा.