कहां है 150 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा, देखें वीडियो... - धनबाद में पेयजल की समस्या
इन दिनों कोयलांचल धनबाद में गर्मी के कारण पारा काफी चढ़ा हुआ है और पेयजल की समस्या आम बात है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-2 निरसा देवीयाना के समीप मैथन डैम का धनबाद मुख्यालय में पेयजल का मुख्य पाइप फट जाने से लाखों लीटर पानी का बहाव हो रहा है. पानी का प्रेशर इतना है कि इसकी धार 100 से 150 फीट ऊपर की ओर जा रही है...क्षेत्रों में मैथन डैम से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है. जिलावासियों को भी पेयजल आपूर्ति की जाती है. लेकिन इस पाइप के फट जाने से जिले में पानी आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है और सड़कों पर जलजमाव हो गया है.