देखें Video: खरकई और स्वर्णरेखा नदियों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट
East Singhbhum जिले और आसपास के इलाकों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही जमशेदपुर शहर से होकर गुजरने वाली खरकई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, अभी दोनों नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है. लेकिन नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए East Singhbhum District Administration Alert हो गया है. मिली जाकनारी के अनुसार ओड़िशा स्थित खरकई डैम का एक फाटक दोपहर 2ः00 बजे खोल दिया गया है. इससे करीब 49 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.