ये मानसून नहीं आफत है...भारी बारिश के चलते घरों में घुसा पानी, लोगों का जीना मुहाल - झुमरी तालाब
कोडरमाः मानसून की मेहरबानी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. लगातार पिछले 5 दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी, तालाब का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. बिहार-झारखंड को जोड़ने वाले एनएच-31 से सटे झुमरी तालाब का जलस्तर काफी बढ़ गया है. चाराडीह के पास एनएच-31 के फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान झुमरी तालाब का आउटलेट बंद कर दिया गया था, जिसके कारण झुमरी तालाब का जलस्तर बढ़ गया और यह पानी आस-पास रहने वाले लोगों के घरों में घुस गया. जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता की पहल पर झुमरी तालाब का आउटलेट जेसीबी से काटकर हटाया गया और झुमरी तालाब का पानी दूसरी तरफ खेतों में बहाया गया.