झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: हजारीबाग में मतदाताओं में उत्साह, जमकर पड़ रहे हैं वोट

By

Published : May 24, 2022, 10:57 AM IST

हजारीबाग में तीसरे चरण की वोटिंग में मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. यहां जमकर वोट पड़ रहे हैं. यहां सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रही हैं. मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह अधिक दिख रहा है. अत्यधिक गर्मी होने के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं है. हजारीबाग में सदर अनुमंडल क्षेत्र के छह प्रखंडों इचाक, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, दाड़ी, चुरचू बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान चल रहा है. वैसे वोटर जो पहली बार वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं वो कहते हैं कि पहली बार मतदान कर रहे हैं यही उम्मीद करते हैं कि उनके गांव की तरक्की हो. हजारीबाग के कई ऐसे क्षेत्र हैं जो नक्सल प्रभावित हैं. नक्सल समस्या को देखते हुए इस बार इन क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. जिला बल के अलावा राज्य की ओर से सीआरपीएफ की भी तैनाती क्षेत्रों में की गयी है. हजारीबाग में तृतीय चरण में स्क्रूटनी एवं नाम वापसी के बाद ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1537, मुखिया के लिए 577, पंचायत समिति सदस्य के लिए 377 तथा जिला परिषद के लिए 74 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. कुल पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 1004 हैं. जिनमें मुखिया के लिए 82 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 101, वार्ड सदस्य के 82 तथा जिला परिषद के 10 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. जिनमें 20 हजार 0443 पुरूष और 18 हजार 4234 महिला सहित कुल 38 हजार 4678 वोटर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details