खूंटी के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार, अधिक संख्या में महिलाएं कर रही है वोटिंग - खूंटी की खबर
खूंटी: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित रनिया, तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों के साथ-साथ सामान्य बूथों में भी बड़ी संख्या में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपनी पारी का इंतजार करते देखे गए. मुखिया,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के लिए खूंटी में मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया. जिले के अधिकांश बूथों पर पुरुष मतदाताओं की संख्या से महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही. कर्रा प्रखण्ड के चलडान्डू और तिग्गा बूथ में भी गांव के महिला पुरुष और युवा बड़ी संख्या में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालते देखे गए. जंगल पहाड़ से लेकर सड़को तक सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच मतदाता अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.