झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: देखिए, गिरिडीह में नक्सलियों के इलाके में वोटिंग - मतदाताओं में उत्साह

By

Published : May 27, 2022, 12:53 PM IST

गिरिडीह में पंचायत चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग जारी है. यह इलाका नक्सल प्रभावित है. फिर भी मतदाताओं में उत्साह भरपूर नजर आ रहा है. नक्सलियों के इलाके में वोटिंग जमकर हो रही है. नक्सली अनल दा के गांव के पास मांझीडीह के बूथ पर भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पीरटांड़ व डुमरी का काफी हिस्सा नक्सलियों का सेफजोन है. एक एक करोड़ के तीन नक्सलियों के अलावा 25 लाख, 15 लाख, 10 लाख, पांच लाख के इनाम वाले कई नक्सली भी इसी इलाके के रहने वाले हैं. ऐसे में यह पूरा इलाका अति संवेदनशील है. इन क्षेत्रों में संवेदनशीलता को देखते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं तो एएसपी गुलशन तिर्की व सीआरपीएफ के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व सुरक्षा बल मुस्तैद हैं. डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, सरिया डीएसपी नौशाद आलम के अलावा कई अधिकारी दलबल के साथ तैनात हैं. जबकि इंस्पेक्टर आदिकान्त महतो, दिनेश सिंह भी गश्त पर हैं. पीरटांड़ से सटे मुफ्फसिल इलाके में इंस्पेक्टर विनय कुमार राम नजर रखे हुए हैं. यहां बता दें कि गिरिडीह के तीन प्रखंडों में अंतिम चरण का मतदान संपन्न कराया जा रहा है. जिसमें पीरटांड़, डुमरी व बगोदर में मतदान हो रहा है. इन प्रखंडों में 76 मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के 99 पद, जिला परिषद के 10 व वार्ड सदस्य के 986 वार्ड पद के लिए अंतिम चरण में मतदान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details