झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: बोकारो में शिक्षक की पिटाई, छात्रा से छेड़खानी का मामला - छात्रा से छेड़खानी

By

Published : May 29, 2022, 8:56 AM IST

बोकारो में शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. ये छात्रा से छेड़खानी का मामला है. जिसमें परिजनों ने आरोपी टीचर की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी पेशे से शिक्षक है और जैनामोड में एक कोचिंग इंस्टीच्यूट चलाता है. शनिवार को अचानक उसके घर पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार चर्चा यह भी है कि मामला थाना भी पहुंचा लेकिन लोक लाज के डर से छात्रा के परिजनों ने कोई केस दर्ज नहीं किया. आपसी सहमति बनी आरोपी शिक्षक को परिजनों ने उठक बैठक कराया, इसके बाद शिक्षक ने अपनी करतूत के लिए माफी मांगी. इसके बाद जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. कोचिंग में पढ़ने आयी एक छात्रा से किसी किताब के नाम पर डेढ़ सौ रुपए शिक्षक ने मांगे. छात्रा ने 140 रुपये ही उसके ही होने की बात कही. इसके बाद 10 रुपये लेने के चक्कर में उसने छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा शिक्षक के आचरण से दुखी होकर रोने लगी. मामला छात्रा के परिजनों को पता चला, फिर शिक्षक की पिटाई कर दी और परिजनों ने उसका वीडियो भी बना लिया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details