Video: देखिए, लातेहार में कई किलोमीटर चलकर मतदान केंद्र पहुंचे ग्रामीण
लातेहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Latehar) में अंतिम चरण का मतदान जारी है. इसको लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण कई किलोमीटर पैदल चलकर वोट करने आ रहे हैं. जिला के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत मैराम मतदान केंद्र ग्रामीणों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह लोग 7 किलोमीटर दूर अपने गांव से पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे थे. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्वालखाड़ तक जाने के लिए आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. ऐसे में उस गांव में मतदान केंद्र भी नहीं बनाए जाते. गांव में 100 से अधिक मतदाता है. गांव से लगभग 7 किलोमीटर दूर पर स्थित मैराम गांव में इस गांव के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. गांव से इतनी दूरी होने के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ और वे लोग मतदान करने पैदल ही मतदान केंद्र तक पहुंच गए. मतदाता महेंद्र नगेसिया, सुरेंद्र कोरवा ने बताया कि गांव से मतदान केंद्र की दूरी 7 किलोमीटर होने के बावजूद वे लोग पैदल ही मतदान करने आए हैं.