झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Ankita Murder Case, मरने से पहले अंकिता ने क्या जताई इच्छा, देखें VIDEO - झारखंड न्यूज

By

Published : Aug 29, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 1:44 PM IST

जैसे मैं मर रही हूं वैसे उसे भी फांसी की सजा हो, यह दुमका के बेटी की फरियाद है जो अब इस दुनिया में नहीं रही, दुमका की अंकिता अपनी इस उम्मीद के साथ पंचतत्व में विलीन हो गई कि उसके साथ जिसने इतनी क्रूर हरकत की है, उसे फांसी की सजा हो. अंकिता की चाहत तो थी दुनिया में ऊंची उड़ान भरे, मां-बाप के सपनों को साकार करने की थी, आज पूरे घर और अपनों को आंसुओं के अथाह सागर में भिगो कर हमेशा के लिए अलविदा हो गई, दादा ने मुखाग्नि दी पूरा गांव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता थी लेकिन इसकी जरूरत क्यों पड़ी यह एक सभ्य समाज के सामने ऐसा सवाल है जिसका जवाब खोजना और देना भी है जो इस बेटी का मन था उसे पूरा भी करना है. Video before death of Ankita Singh Dumka.
Last Updated : Sep 3, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details