गोड्डा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण हंगामा, मतपेटी में डाला गया पानी,काफी देर तक मतदान बाधित - झारखंड समाचार
गोड्डा: जिले में चौथे और अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हो गया. इस चरण में जिले के तीन प्रखंड बोआरीजोर, ठाकुर गंगटी और मेहरमा में चुनाव हुआ. इस दौरान मेहरमा प्रखंड के बूथ संख्या 232 राजकीय मध्य विद्यालय बलबड्डा में एक व्यक्ति के द्वारा बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया गया. इस वजह से मतदान काफी देर तक बाधित रहा. बाद में मतदान शुरू कराया गया. इस दौरान सूचना के बाद जिले के उपायुक्त भोर सिंह यादव और एसपी एमएन मीणा ने स्थिति का जायजा लिया. हलांकि उपायुक्त ने सीधे मीडिया से कुछ कहने से इनकार किया, लेकिन केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी ने स्वीकार किया एक महिला ने पास रखे पानी को बैलेट बॉक्स पर डाल दिया. इसके बाद अफरातफरी मच गई और पोलिंग लगभग एक घंटे तक रुकी रही.