देखें Video: देवघर के निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद हंगामा - Deoghar news
देवघर के सिटी केयर सेंटर हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर अनदेखी का आरोप लगाकर हंगामा किया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और हंगामा शांत कराया. डॉक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक का एक मरीज भर्ती हुआ. मरीज की जांच करने के बाद परिजनों से कहा कि बाहर किसी बड़े अस्पताल में ले जाइये. मरीज को पेसमेकर लगाने की आवश्यकता है. लेकिन परिजनों ने सलाह नहीं मांनी और मरीज की मौत हो गई.