होली पर खास अंदाज में दिखे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मांदर की थाप से लोगों को दी बधाई - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी होली की शुभकामनाएं
कोरोना काल के बीच देश भर में रंग और गुलाल का पर्व होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान लोग कोविड गाइडलाइन का पालन कर होली का पावन पर्व मना रहे हैं और लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए सादगी पूर्ण त्योहार मनाएं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि होली का त्योहार आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है, इसे समाज के सभी वर्ग के लोग मनाते हैं और सभी प्रकार के भेदभाव मिट जाते हैं.