ईटीवी भारत पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सभी दलगत भावना से ऊपर उठकर करें वोट
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चल रही है. जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं. कार्यसमिति में देश भर के लगभग 350 सदस्य मौजूद रहेंगे. झारखंड से खूंटी जिला के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से ईटीवी भारत के आरएनसी जीपी सिंह ने खास बातचीत की है. ईटीवी भारत से बातचीत में अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सभी से दलगत भावना से ऊपर उठकर वोट करने की अपील की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी इस बारे में चर्चा की है. उन्होंने कहा कि जेएमएम को निश्चित रूप से द्रोपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए.