देखें Video: साहिबगंज में दो साल के मासूम ने अपने पिता को दिया तर्पण - Sahibganj news
पितृपक्ष के 13वें दिन मुक्तेश्वर गंगा घाट पर एक मासूम बच्चा अपने पिता को तर्पण देते दिखे. दो वर्षीय कुंज मोदी को तर्पण करवाने में दादा कैलाश प्रसाद मदद कर रहे थे. कैलाश प्रसाद ने रोते हुए बताया कि मेरे बेटे का नाम सूर्यदेव मोदी था. साल भर पहले महाराजपुर में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मैं तर्पण नहीं दे सका हूं तो पोता से तर्पण दिलवा रहे हूं, ताकि उन्हें शांति मिले.