झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: अचानक आई बाढ़ में पांच वाहन समेत फंसे दो ड्राइवर, लोगों से निकालने की लगाते रहे गुहार - Jharkhand News

By

Published : Sep 17, 2022, 6:29 PM IST

रामगढ़ के घाटो क्षेत्र के चुटवा नदी में अचानक बाढ़ (flood in Chutwa river of Ramgarh) आ गई. जिसमें जेसीबी, बोलेरो, ट्रैक्टर और बाइक समेत पांच वाहन को साथ 2 चालक भी नदी के तेज बहाव में बह गए. दोनों वाहन चालकों ने बड़ी मुश्किल से बोलेरो की छत पर और ट्रैक्टर के डाले पर खड़े होकर अपनी जान बचाई. यह पूरी घटना स्थानीय लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद की लेकिन, किसी की हिम्मत नहीं हुई कि तेज धारा में जाकर नदी के बीच में फंसे दोनों युवकों की जान बचाए. घंटों बाद जब पानी कम हुआ तब दोनों चालक किसी तरह पानी से बाहर निकल पाए. घटना रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र बसंतपुर चुटवा नदी का है. जहां विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोग अपने-अपने वाहनों को साफ करने गए थे. इसी बीच अचानक जल स्तर बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details