झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पाकुड़ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से दो छात्रा गायब, मचा हड़कंप - Pakur news

By

Published : Sep 24, 2022, 9:57 PM IST

पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड के घाघरजनी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से 10वीं कक्षा की दो छात्रा गायब हो गई हैं. दो छात्राओं के गायब होने के बाद छात्रावास के साथ साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों छात्राओं के परिजन और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी छात्रावास पहुंचे और वार्डन के साथ साथ शिक्षक से पूछताछ की. जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने बताया कि छात्रावास से छात्राओं को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. कोई छात्रा बाहर निकलती है तो वार्डन और गार्ड की लापरवाही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है और दोनों छात्राओं की खोजबीन भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि थाने में लिखित शिकायत की गई है. वहीं, परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details