देखें Video, दुमका में आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई तिरंगा रैली - प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी
दुमका के Jarmundi Block मुख्यालय में सोमवार को प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी पूनम टोप्पो के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली प्रखंड कार्यालय से निकली और बासुकीनाथ नागनाथ चौक तक गई. इस रैली में आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका आदि शामिल हुई. Basukinath Nagnath Chowk पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. सीडीपीओ पूनम टोप्पो ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकाल कर शहीदों को याद किया गया. इस रैली में कार्यालय के सभी कर्मी शामिल हुए.