भोपाल और दिल्ली के किन्नर पहुंचे धनबाद, झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष से की मुलाकात - Jharkhand news
धनबाद: झरिया के जामाडोबा स्थित किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर भोपाल और दिल्ली के कई किन्नर पहुंचे. अध्यक्ष के आवास पर मौजूद अन्य किन्नरों ने उन सभी का गाजे-बाजे और नाच गान के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. दूसरे राज्यों से आए किन्नरों ने कोयला नगरी धनबाद की काफी तारीफ की. भोपाल से रेशमा किन्नर और दिल्ली से खुशबू किन्नर ने बताया कि वे छमछम देवी द्वारा शानदार तरीके से स्वागत किया गया इस से हम सभी बहुत ही खुश हैं.