देखें Viedo: हजारीबाग के बरकट्ठा में निकाली गई तिरंगा यात्रा - जानकी प्रसाद यादव
हजारीबाग में आजादी के 76वें वर्षगांठ के अवसर पर Barkatha Assembly Constituency में तिरंगा यात्रा निकाली गई. पूर्व विधायक Janki Prasad Yadav के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि देश आजादी के 76वां वर्षगांठ मना रहा है. रैली में लोगों की उत्सुकता और जज्बा देखते ही बन रही थी. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए महापुरुषों ने बलिदान दिया, उन्हें इस कार्यक्रम के जरिए याद किया गया. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा पंचवटी चौक से निकली, जो बरकट्ठा थाना, बेलककपी मोड़, झुरझुरी होते हुए प्रखंड मुख्यालय के पास सम्पन्न हुई है.