Video: देखिए, जमीन में धंसे तीन ट्रकों का रेस्क्यू ऑपरेशन
कोडरमा में भू धंसान का मामला सामने आया है. डोमचांच थाना क्षेत्र में ऐश फीलिंग के दौरान हादसा हुआ, जिसमें तीन हाइवा गड्ढे में धंस गए. इस दुर्घटना के बाद तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया. जिसमें एक ड्राइवर घायल हुआ है जबकि बाकी तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोडरमा के डोमचाच में ऐश फीलिंग के दौरान हादसा हुआ है. इस दौरान लैंड स्लाइड की वजह से तीन हाईवा धंस गए हैं. कोडरमा के एसपी ने ईटीवी भारत को बताया कि हाइवा में सवार एक शख्स जख्मी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बाकी तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि तीनों हाइवा को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकले ऐश को डोमचांच में अंबादाह पत्थर खदान में डंप किया जाता है. इसी दौरान जमीन धंसने से हादसा हुआ. जिसमें बारिश की वजह से फिसलन की वजह से तीनों गाड़ियां गहरे गड्ढे में समा गयीं.