देखें Video, तेनुघाट बांध के खोले गए तीन रेडियल गेट
बोकारो में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर (Water Level of Tenughat Dam) बढ़ गया है. तेनुघाट में जलस्तर बढ़ने के बाद तेनुघाट डैम प्रमंडल की ओर से शनिवार को तीन रेडियल गेट को खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही बेरमो स्थित डैम का गेट भी खोला दिया गया है. तीन गेट खुलने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. तेनुघाट बांध प्रमंडल के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जरुरत पड़ने पर बांध प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त गेट भी खोला जा सकता है. इस स्थिति में आमलोगों को सतर्क कर दिया गया है. खासकर, दामोदर नदी के नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.