झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: बोकारो पुलिस केंद्र में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन - Bokaro news

By

Published : Jul 8, 2022, 12:35 PM IST

बोकारो पुलिस केंद्र में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है. इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों का चयन स्टेट लेवल की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा. इस स्पर्धा में धनबाद और बोकारो जिला पुलिस बल के प्रतिभागी शामिल हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को बोकारो पुलिस केंद्र में उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र आईजी असीम विक्रांत मिंज ने झंडोत्तोलन कर इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने गुब्बारा उड़ा कर खेलकूद की शुरुआत की. प्रतियोगिता में शामिल दोनों जिला के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए आईजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि खेलकूद विभाग का अभिन्न हिस्सा है, खेल में हिस्सा लेने से सभी प्रतिभागी चुस्त-दुरुस्त रहते हैं. क्योंकि तनाव भरे नौकरी जीवन में प्रतियोगिता के समय सभी खुशनुमा माहौल में खेल का प्रदर्शन करते हैं जो हमारे जीवन के लिए भी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details