जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, दो फरार - Sagar Thana
जामताडा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के विभिन्न अड्डों पर छापेमारी कर तीन अपराधियों (Cyber Criminals Arrested) को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल 11 फर्जी सिम और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध सागर थाना के पुलिस ने सागर थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.