झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पंचायत चुनाव 2022: साहिबगंज में तीसरे चरण का मतदान, दो लाख 22 हजार मतदाता लिखेंगे 777 उम्मीदवारों का भाग्य

By

Published : May 24, 2022, 12:43 PM IST

साहिबगंज: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान साहिबगंज के तीन प्रखंड तालझारी, मंडरो और उधवा में सुबह 7 बजे से हो रहा है. इन तीनों प्रखंडों से 777 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जहां दो लाख 22 हजार 68 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. तीनों प्रखंड में तीसरे चरण के मतदान के लिए 655 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसएसबी की दो कंपनी उधवा और मंडरो प्रखंड के विभिन्न बूथों पर कमान संभाले हुए हैं. इन दोनों प्रखंडों में कई संवेदनशील बूथ हैं जिनका जिम्मा इन एसएसबी के जिम्मे सौंपा गया है. जिला पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा निर्वाचन नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. सामान्य पर्यवेक्षक राजमहल, समान्य पर्यवेक्षक साहिबगंज का भी मोबाइल नंबर जारी किया गया है ताकि किसी भी तरह की सूचना क्षेत्र से मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जा सके. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिला और पुरुष मतदाता हाथ में पहचान पत्र लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे ऐसे प्रत्याशी का चयन करने जा रहे हैं जो गांव का संपूर्ण विकास करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details