Video: लोहरदगा में मतदान, तीसरे चरण की वोटिंग जारी - कुड़ू और सेन्हा प्रखंड
लोहरदगा में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. लोहरदगा में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. गांव की सरकार बनाने के लिए लोग विभिन्न मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. लोहरदगा के कुड़ू और सेन्हा प्रखंड में मतदान जारी है. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता वोट डाल रहे हैं. महिलाओं युवाओं सभी में उत्साह नजर आ रहा है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर एक उत्साह दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है. वैसे-वैसे मतदाताओं की कतार भी लंबी होती जा रही है. अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदाता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. कुड़ू और सेन्हा प्रखंड के कुल 307 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें कुल 1 लाख 17 हजार 883 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. सेन्हा प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 139 है. जबकि कुड़ू प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 168 है. कुड़ू प्रखंड में कुल 65 हजार 453 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. जबकि सेन्हा प्रखंड में कुल 52 हजार 430 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. कुड़ू प्रखंड में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 32, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 62 और सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 74 है. जबकि सेन्हा प्रखंड में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 76, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 13 और सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 50 है.