Video: नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र दे रहे धरना
नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र अपनी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. शिक्षक और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और प्रशासनिक भवन में कुलपति चैंबर के बाहर प्रोफेसर, कर्मचारी और छात्र धरना पर बैठे हैं. इससे विश्वविद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था ठप हो गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एनएसएस के सामग्री के समायोजन को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद प्रोफेसर काला बिल्ला लगाकर आंदोलन कर रहे थे. शुक्रवार को अचानक धरना पर बैठ गए. प्रोफेसर ने बताया कि रजिस्टार कार्यालय में कार्यरत कर्मी का व्यवहार ठीक नहीं है. यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि वे मूल रूप से सातवें वेतनमान के एरियर के भुगतान को लेकर धरना और हड़ताल पर हैं. वहीं छात्र रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.