साहिबगंज नगर परिषद में सफाई कर्मियों की हड़ताल, सड़क पर दिखने लगा गंदगी का अंबार - Jharkhand news
साहिबगंज: नगर परिषद साहिबगंज और राजमहल नगर पंचायत के 162 दैनिक कर्मचारी और 31 स्थाई सफाई कर्मी 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर हैं (Strike of sanitation workers in Sahibgan). इनके हड़ताल पर चले जाने से शहर में गंदगी का अंबार दिखने लगा है. इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी है. दुर्गा पूजा की शुरुआत होने के बाद व्रत करने वाले लोगों को भी इस कूड़े से होकर मंदिर तक जाना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं को आते जाते दुर्गंध से परेशानी होने लगी है और राह चलना मुश्किल होने लगा है. अगर यही स्थिति रही तो लोगों का बीमार पड़ना तय है.