Video: जानिए, शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्या है राज्य निर्वाचन आयोग की व्यवस्था - State Election Commission
झारखंड में पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान जारी है. राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों में गांव की सरकार चुनने की कवायद जारी है. सुबह 9 बजे तक करीब 19 फीसदी मतदान हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए माकूल व्यवस्था की है. रांची में पंचायत चुनाव के तहत पांच प्रखंड बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके प्रखंड सहित राज्य के सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. रांची के पांच प्रखंडों में वोटिंग जारी है. यहां जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य की कुल 10 हजार 614 पदों के लिए मतदान कार्य जारी है. दूसरे चरण में 38 लाख 82 हजार 628 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निष्पक्ष मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जहां से भी किसी तरह की कोई शिकायत मिल रही है उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है. झारखंड में पंचायत चुनाव में आदर्श बूथ और फर्स्ट वोटर सम्मान की व्यवस्था नहीं होने पर कुछ मतदाताओं ने सवाल उठाया था. जिसके जवाब में आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव में विधानसभा या लोकसभा चुनाव की तरह आदर्श बूथ या पहले वोटर को सम्मानित करने का कांसेप्ट नहीं है पर सभी बूथों पर मतदाताओं की जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.