Video: सदन में हंगामे की वजह से भाजपा के चार विधायकों को स्पीकर ने किया निलंबित - Ranchi news
मानसून सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा के हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ रबीन्द्रनाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले विधायकों में भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह शामिल हैं. चारों विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया है. अब यह चारों विधायक सदन में कार्यवाही के अंतिम दिन यानी 5 अगस्त को ही आ सकेंगे. दरअसल, कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. भाजपा विधायक इस बात पर अड़े थे कि भ्रष्टाचार के मसले पर विशेष चर्चा होनी चाहिए. भाजपा विधायकों का आरोप था कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके मीडिया सलाहकार को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. इस स्थिति में मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वे लोग भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, जिनके सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने उसी सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर किताब लिख दी थी. हालांकि निलंबन की कार्यवाही करने से पहले स्पीकर ने भाजपा विधायकों को समझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन जब वेल में भाजपा विधायक समानांतर सदन चलाने लगे तो उन्हें एक्शन लेना पड़ा.