राजभवन लाट साहब होते हैं, उसपर टिप्पणी करना ठीक नहींः स्पीकर रबींद्रनाथ महतो - सदन में विश्वास मत
रांचीः हेमंत सरकार की ओर से सदन में विश्वास मत प्राप्त करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनिश्चितता का माहौल कुछ समय से राज्य में बना हुआ था. उस स्थिति में बहुमत साबित करना सरकार के लिए अनिवार्य हो गया था. एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि राजभवन लाट साहब होते हैं. उनपर टिप्पणी उचित नहीं है.