झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: देखिए, लोकतंत्र की सुंदर तस्वीर - Hazaribagh news

By

Published : May 24, 2022, 2:50 PM IST

हजारीबाग में मतदान जारी है. तीसरे चरण की वोटिंग में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ईचाक के बरियठ बूथ संख्या 59 में लोकतंत्र की सुंदर तस्वीर देखने को मिली. जहां एक पुत्र ने पिता को गोद में उठाकर वोट कराने मतदान केंद्र लाया. जिसके बाद पिता ने यहां मतदान किया. हजारीबाग के लगभग सभी बूथों पर वोटर मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान बिनोद राणा दिव्यांग भी अपना मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंचा. उनके बेटे ने उसे गोद में उठाकर वोट दिलवाने के लिए पहुंचे. बिनोद भी कहते हैं कि वो चाहते हैं कि पंचायत, गांव और क्षेत्र का विकास हो इसलिए वोट देने के लिए पहुंचे हैं. बिनोद बताते हैं कि जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो दुख और समस्या को समझे. हमारे पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला है और ना ही सरकारी लाभ. ऐसा जनप्रतिनिधि जो मुझे मेरा अधिकार दिलाए इसी सोच के साथ मै वोट देने के लिए पहुंचा हूं. वहीं उनका पुत्र बताता है कि पिताजी सुबह से ही वोट डालने की बात कह रहे थे और उनकी इच्छा को देखते हुए मैंने उन्हें अपनी गोद में उठाकर मतदान केंद्र लाया हूं. वहीं पत्नी बताती हैं कि वोट देना हमारा अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details