हर घर तिरंगा अभियान से झंडा विक्रेताओं के चेहरे पर मुस्कान, दो दिन में खत्म हो गए स्टॉक - हर घर तिरंगा अभियान
रांचीः घर-घर तिरंगा अभियान इस साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडे बेचकर आजीविका जुटाने वालों के लिए राहत लाया. तीन दिन तक घरों में तिरंगा फहराने के लिए केंद्र सरकार और तमाम संगठनों की ओर से चलाए गए कैंपन से झंडे की खरीदारी में इजाफा हुआ. इससे 76वां स्वतंत्रता दिवस ऐसे गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाया. मेन रोड पर तिरंगा बेच रहे सद्दाम ने बताया कि इस वर्ष तिरंगा की खूब बिक्री हो रही है, जितना तिरंगा 3 से 4 दिन में बेचते थे, वह इस वर्ष 2 दिन में ही बिक गया. मजीद आलम ने बताया कि इस वर्ष तिरंगा बेचने में खूब मजा आया, आम लोगों ने अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए झंडे की खूब खरीदारी की.
Last Updated : Aug 16, 2022, 9:47 AM IST