भारी बारिश के बाद दरिया बनी रांची, कई कारें पानी में डूबी - रांची में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश
रांची में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से राजधानी रांची के कई इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. कई घरों में नदी-नालों का पानी घुस गया है. वहीं, रांची के अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले रास्ते में बने अपार्टमेंट्स का सबसे बुरा हाल है. यहां लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन पानी में डूब गए हैं. कई महंगी गाड़ियां पिछले 12 घंटे से पानी में डूबी हुई हैं. कार मालिक इंतजार कर रहे हैं कि कब पानी कम हो और वे अपने कार को बाहर निकाल सके.
Last Updated : Jul 30, 2021, 10:28 PM IST