Video: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर समिनार का आयोजन - सेमिनार का आयोजन
कोडरमा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने और क्वालिटी और सेफ्टी के मद्देनजर सेमिनार का आयोजन हुआ. आने वाले एक साल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य से पिछड़ गया. इस सेमिनार के माध्यम से निर्माण कार्य में लक्ष्य हासिल करने में कोई चूक ना हो इसके लिए क्वालिटी और सेफ्टी को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें कोलकाता से आए प्रशिक्षक ने लोगों को सुरक्षा संबंधी छोटी-छोटी बारीकियां बताई. इस मौके पर निर्माण कर रही सिंपलेक्स कंपनी के अलावा दर्जनों निर्माण कंपनियों के अधिकारी और प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट हेड संजीव कुंडरु ने बताया कि अगले एक साल में निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और क्वालिटी के साथ-साथ सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं कोलकाता से आए प्रशिक्षक ने बताया कि छोटी-छोटी लापरवाही कभी-कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है ऐसे में सुरक्षा के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है.